सेना के इस कर्नल की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सकीं रक्षा मंत्री सीतारमण

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण यूथ फाउंडेशन के संस्थापक और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रिंसिपल कर्नल अजय कोठियाल की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सकीं. सीतारमण ने कहा कि कर्नल कोठियाल के सेल्फ मोटिवेशन के कॉन्सेप्ट को देशभर में फैलाना चाहिए कि कैसे वह उत्तराखंड के युवाओं को सेना में भर्ती करने का काम कर रहे हैं. कर्नल कोठियाल के इस बेहतरीन काम से हम सभी को प्रेरणा मिलती है.

सेना के इस कर्नल की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सकीं रक्षा मंत्री सीतारमणरक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देहरादून में आईएमए और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में उत्तराखंड से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के सम्मान समरोह में ये बात कही. कार्यक्रम में भारतीय सैन्य अकादमी एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में उत्तराखंड से चयनित 140 अभ्यर्थियों को 50-50 हजार रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे.

रक्षा मंत्री ने कहा की परमवीर और कई विक्टोरिया क्रॉस विजेता इस देवभूमि उत्तराखंड ने पैदा किए हैं. मंच पर मौजूद थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी आपके गर्व की एक वजह हो सकते हैं. सेना के लिए इस भूमि से इतना योगदान आपके लिए गर्व की बात है. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने यूथ फाउंडेशन की लड़कियों और लड़कों के खुखरी डांस की ख़ास तारीफ़ की और उसे अपने ट्विटर पर भी जारी किया.

यूथ फाउंडेशन की भूमिका

केदारनाथ आपदा के बाद पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले कर्नल कोठियाल ने जगह जगह ट्रेनिंग कैंप शुरू उत्तराखंड के सैकड़ों युवाओं को सेना की राह दिखाई है. पिछले 4 सालों में 3000 से ज्यादा स्थानीय युवा गढ़वाल और कुमाऊं रेजिमेंट में भर्ती हो चुके हैं. अब वे देवभूमि की बेटियों और कश्मीर के युवाओं को देश प्रेम की नई राह दिखा रहे हैं

महिलाओं को बढ़ाया आगेसेना में महिलाओं की भूमिका लगातार बढ़ रही है. लड़ाकू विमान उड़ाने से लेकर लड़कियां हर मोर्चे पर हाथ आजमा रही हैं. ऐसे में सेना में करियर बनाने का सपना देख रही पहाड़ की बेटियों को तीन महीने की ख़ास ट्रेनिंग दी जा रही है. सुबह 6 बजे से ट्रेनिंग का सिलसिला शुरू होता है जो देर शाम तक चलता है. चिनप, रस्सी पर चढ़ना-उतरना और लांग जम्प हर तरह के मुश्किल से मुश्किल प्रशिक्षण से सभी को गुजरना है. सेना के पूर्व प्रशिक्षक के साथ ही नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की महिला प्रशिक्षक इस कैम्प में लड़कियों को ट्रेनिंग दे रही हैं.

सात आतंकियों को कर चुके हैं ढेर

कर्नल अजय कोठियाल 1992 में चौथी गढ़वाल राइफल में बतौर सैन्य अधिकारी शामिल हुए. सीमाओं की हिफाजत में कर्नल अजय कोठियाल ने 7 आंतकियों को भी मार गिराया और खुद भी 2 गोलियां सीने में झेली. उनके वीरता और साहस के लिए उन्हें कीर्ती चक्र, शौर्य चक्र, विशिष्ट सेवा मेडल से भी नवाजा जा चुका है. अब तक वह भारत और नेपाल की 18 चोटियों पर पर्वतारोहण कर चुके हैं और 2001 में भारतीय सेना के पहले दल के सफल एवरेस्ट सबमिट करने का खिताब भी उनके ही नाम है. वह अपनी तनख्वाह से राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने के उद्देश्य से यूथ फाउंडेशन के कैंप चलाते हैं.

Back to top button