सेक्‍स के बाद क्‍यों चिड़चिड़े और दुखी हो जाते हैं पुरुष? जानिए वजह…

एक रिसर्च में कहा गया है कि सेक्स करने के बाद कुछ पुरुषों को बुरा अहसास होता है.

रिसर्च में पहली बार खुलासा हुआ है कि पुरुष भी पीसीडी का शिकार होते हैं

आम धारणा है कि पुरुष चरम सुख का अहसास करने के लिए महिला के साथ सेक्स करता है. लेकिन इस धारणा के विपरीत हालिया एक रिसर्च में कहा गया है कि सेक्स करने के बाद कुछ पुरुषों को बुरा अहसास होता है. ‘जर्नल ऑफ सेक्स और मैरिटल थेरेपी’ में छपी एक रिसर्च के मुताबिक, महिलाओं की तरह पुरुष भी पोस्टकॉइटल डिस्फोरिया (PCD) से पीड़ित हो सकते हैं.

PCD एक ऐसा विकार है जिसमें सेक्‍स के बाद उदासी, चिंता, चिड़चिड़ापन और गुस्‍से की भावना पैदा होती है.

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालोजी के रिसर्चरों ने बताया कि इस तरह की शिकायत महिलाओं में होने की पहचान पहले ही चुकी है, मगर पुरुषों में ऐसा होता है, इसके बारे में पहले पता नहीं चला था.

रिसर्चर जोएल मैकज्कोविएक ने कहा, ‘यह रिसर्च एक ऑनलाइन सर्वेक्षण के जरिए की गई थी, जिसमें आस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूके , रूस, न्यूजीलैंड, जर्मनी और अन्य देशों के 1208 पुरुषों को शामिल किया गया था.’

शोध के नतीजों के मुताबिक, 40 फीसदी लोगों ने अपनी लाइफ में PCD का अहसास होने की बात कबूली. जबकि 20 फीसदी ने चार हफ्ते में ऐसा अहसास किया.

Back to top button