शेयर मार्केट में 278 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ हफ्ते का कारोबार

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बाजार में उतार-चढाव जारी है. हफ्ते के चौथे दिन कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स में 448 अंकों की जबरदस्त उछाल दिखी थी. हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है.

शेयर मार्केट में 278 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ हफ्ते का कारोबार

यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में तेजी का रुख दिखाई दिया. आज 10:09 बजे सेंसेक्स 128 अंक की तेजी के साथ 30878 पर कारोबार कर रहा था. जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी तेजी देखी गई. यह 30 अंक की तेजी के साथ 9540 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह बीएसई तेजी और एनएसई में तेजी देखी गई. बीएसई 128 अंकों की तेजी के साथ 30878पर कारोबार कर रहा था, वहीं एनएसई 30अंक की तेजी के साथ 9540 पर कारोबार कर रहा था. लेकिन आज दोपहर 1 बजकर 37 मिनट पर सेंसेक्स ने 280 अंकों की ऊँची छलांग लगाते हुए पहली बार 31,000 के पार निकल गया. जबकि निफ्टी ने भी रिकॉर्ड उछाल लेते हुए 9,584 के स्तर को छू लिया था.

ये भी पढ़े: अब पेटीएम बैंक हुआ शुरू, 25 हजार जमा करने पर 250 रुपये का कैशबैक ऑफर

आज शुक्रवार को जब हफ्ते का कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 278 अंकों की तेजी के साथ 31028 पर बंद हुआ. जबकि निफ़्टी 85 अंक की तेजी के साथ 9595 पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी रही. बीएसई 278 अंकों की तेजी के साथ 31028 पर बंद हुआ , वहीं एनएसई 85 अंक की तेजी के साथ 9595 पर बंद हुआ.

Back to top button