सेंसर बोर्ड ने दी नीतू चंद्रा की फिल्म को चेतावनी,हटाए जाए राबड़ी देवी और राजठाकरे के नाम!

neetu-chandra-5629f79674917_lमुंबई, अभिनेत्री से निर्माता बनी नीतू चंद्रा की पहली फिल्म में ही लोहे के चने चबाने पड़ रहे हैं। नीतू की फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन बिहार’ पर सेंसर ने कई जगहों पर आपत्ति जताई और फिल्म ने राजनेताओं के नाम निकालने के आदेश दे दिए।

जिनमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज ठाकरे और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का नाम शामिल है।

दरअसल, नीतू ने एक पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म बनाई है, जिसका नाम है ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन बिहार’।

यह फिल्म बिहार के लोगों की समस्याओं को उजागर कर रही है। वहां की राजनीति और भ्रष्टाचार को दिखा रही है इसीलिए फिल्म के किसी सीन में राज ठाकरे और राबड़ी देवी जैसे कुछ नेताओं का नाम लिया गया था।

जैसे ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म देखी वैसे ही इन नामों को फिल्म से निकालने का आदेश दे दिया है। अभिनेत्री और निर्माता नीतू चंद्रा ने दुख जताया और कहा कि ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर है। ऐसे में नेताओं का नाम लेना ज़रूरी था मगर सेंसर ने आपत्ति जता दी।

अगर ऐसा रवैया रहेगा तो हम कैसे बनाएंगे ‘पोलिटिकल थ्रिलर’। नीतू ने यह भी कहा कि हमने बिहार के लोगों की समस्या को दिखाने की कोशिश की है, जो बिहार के साथ-साथ पूरे देश की समस्या है। बस बैकड्रॉप बिहार का है, जो किसी दूसरे राज्य का भी हो सकता था।

Back to top button