सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को दिया बड़ा झटका, जमा कराएं 600 करोड़ या जाएं जेल

देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट घराने सहारा इंडिया परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय सहारा की मुश्‍किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोर्ट ने सख्त हिदायत देते हुए सहारा प्रमुख की अर्जी को खारिज कर दिया है।सुब्रत रॉय सहारा

सहारा की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी गई थी कि सेबी के पास 600 करोड़ रुपये जमा कराने के लिए और वक्त दिया जाए। समूह ने कोर्ट में कहा कि उसे नोटबंदी के चलते पैसा जुटाने में परेशानी हो रही है, पर अदालत ने इस दलील को मानने से इनकार कर दिया।

याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने यह संकेत भी दिए कि वक्त पर पैसा जमा न करने पर सुब्रत रॉय को फिर जेल भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि कोर्ट ने पिछली सुनवाई में भी साफ कहा था कि 6 फरवरी, 2017 तक 600 करोड़ रुपये जमा न करवाने पर सहारा प्रमुख को फिर जेल जाना होगा।

Back to top button