सुदीक्षा भाटी मामला : 10 हजार बुलेट बाइक खंगालने के बाद पुलिस को हाथ लगा बड़ा सुराग

अमेरिका में पढ़ने वाली ग्रेटर नोएडा की छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में बुलदंशहर पुलिस को पांच दिन बाद एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार रात को जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया गया उनकी तलाश में पुलिस ने 10 हजार से अधिक बुलेट बाइक को खंगाला था। पुलिस की कई टीमें इस पर काम कर रही थीं।

एसआईटी प्रभारी सीओ सिटी दीक्षा सिंह का कहना है कि हमने एआरटीओ ऑफिस से बुलंदशहर जिले में रजिस्टर्ड बुलेट मोटरसाइकिलों का डेटा मांगा था। एआरटीओ ऑफिस से ऐसी 10 हजार मोटरसाइकिलों की सूची प्राप्त हो गई है। क्षेत्रवार बाइकों की डिटेल अलग-अलग करने के बाद अब हमें सुराग मिला है।

एसआईटी प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने विशेष फोकस बुलंदशहर से स्याना के बीच पड़ने वाले गांवों की बुलेट मोटरसाइकिलों पर रखा। सीओ दीक्षा सिंह ने कहा कि काम मुश्किल था, लेकिन आरोपियों तक पहुंचने के लिए हम मेहनत से जुटे हुए थे, इसलिए हमें इसमें सफलता मिली।

सुदीक्षा की मौत के दो आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी ने कहा कि छात्रा सुदीक्षा की मौत के मामले की गहनता से जांच की गई। आरोपियों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगी थीं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button