सिब्बल का बयान गरीबों पर नहीं, अरबपतियों पर कसे शिकंजा केंद्र सरकार…

नोटबंदी के फैसले के लिए केंद्र की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को करोड़ों आम लोगों को परेशानी में डालने की बजाय उन ‘मुट्ठी भर अरबपतियों’ पर ध्यान देना चाहिए, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय लॉकरों में अपना कालाधन रखा है!बड़ी खबर: RBI का आदेश: 2 लाख जमा कराने वाले जाएंगे जेलनोटबंदी के प्रभाव पर एक परिचर्चा में उन्होंने कहा, ‘‘काला या सफेद धन लोगों पर निर्भर नहीं है बल्कि लेनदेन के तरीके पर निर्भर करता है. कालाधन से लड़ने के लिए मुख्य तौर पर लेनदेन पर ध्यान देना चाहिए न कि लोगों पर.’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कठिन मेहनत से पीढ़ियों तक बचाया गया एक-एक पाई अब कालाधन हो गया है. भारत के करोड़ों आम लोगों को परेशान करने की बजाय हम उन चंद अरबपतियों पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं, जिन्होंने अपना कालाधन अंतरराष्ट्रीय लॉकरों में रखा है.’’

Back to top button