सस्ता हो गया सोना, अब खरीद पर देने होंगे कितने रूपये, जानिए

सस्ता हो गया सोना, अब खरीद पर देने होंगे कितने रूपये, जानिए

क्यों कम हुए सोने के दाम:

विशेषज्ञों की मानें तो सोने की कीमत में आई गिरावट की प्रमुख वजह घरेलू मांग में कमी आना और कमजोर वैश्विक रुख के कारण पीली धातु पर दबाव बनना है। ज्वैलर्स के मुताबिक कमजोर वैश्विक रुख के अलावा घरेलू सर्राफा और रिटेलर्स की कमजोर मांग इस गिरावट की वजह है। सिंगापुर में सोना 0.67 फीसद गिरकर 1224.70 प्रति औंस पर बंद हुआ। राजधानी में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने के भाव में 300 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा सोने का भाव मंगलवार को क्रमश: 29,650 और 29,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। वहीं गिन्नी का भाव भी 100 रुपए गिरकर 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुआ है।

चांदी भी हुई कमजोर:

सोने के साथ ही औद्योगिक मांग कम होने से चांदी भी 100 रुपए टूटकर 42,900 रुपए प्रतिकिलो के स्तर पर आ गई है। चांदी 0.78 फीसदी टूटकर 17.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 130 रुपए टूटकर 42,490 रुपए प्रति किलो रहा, जबकि सिक्कों का भाव 2,000 रुपए गिरकर खरीद 72,000 और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा।

Back to top button