सर्राफा बाजार में सोना हुआ मजबूत, चांदी ने भी की वापसी

नई दिल्ली : लगातार दूसरे दिन उछाल के दम पर सोना शनिवार को 65 रुपये मजबूत होकर दिल्ली सराफा बाजार 30,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्रों की गिरावट को पीछे छोड़ते हुए चांदी ने भी दमदार वापसी की। शनिवार को चांदी का भाव 250 रुपये उछलकर 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर हुआ।सर्राफा बाजार में सोना हुआ मजबूत, चांदी ने भी की वापसी

वैश्विक बाजार की बात करें तो न्यूयॉर्क में बीते दिन सोना 0.51 फीसद के उछाल के साथ 1,213.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.62 फीसद के उछाल के साथ 15.38 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 65 रुपये सुधार के बाद 99.9 फीसद शुद्ध सोना 30,550 रुपये, जबकि 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 30,400 रुपये प्रति 10 ग्राम भाव पर उपलब्ध था। पिछले दिन सोने की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ था। हालांकि गिन्नी के भाव 24,600 प्रति आठ ग्राम पीस पर स्थिर रहे हैं।

Back to top button