सर्राफा बाजारों में सोना के भाव में आज नरमी दिख रही, पढ़े पूरी ख़बर

सर्राफा बाजारों में सोना के भाव में आज नरमी दिख रही है। वहीं, चांदी फिर महंगी हो गई है। आईबीजेए के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव आज 104 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 57501 रुपये पर आ गया है। इसी तरह 23 कैरेट गोल्ड का भाव 103 रुपये गिर कर 57271 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का भाव अब 52670 रुपये पर आ गया है।  18 कैरेट सोने का भाव भी 79 रुपये सस्ता होकर 43125 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। उधर, 14 कैरेट का भाव 33638 रुपये पर है। जबकि, एक किलो चांदी की कीमत अब 66364 रुपये हो गई है। मंगलवार के बंद भाव से आज चांदी 188 रुपये महंगी बिक रही है।

सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों। 

अब 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से केवल 1381 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी की 2 फरवरी के रेट से केवल 5212 रुपये प्रति किलो सस्ती है। बता दें 2 फरवरी को चांदी 71576 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी, जबकि सोना 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। 

Back to top button