सरकार के इस फैसले से पर्वतीय इलाकों को मिलेगी बड़ी राहत

उत्तराखंड सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे प्रदेश के पर्वतीय इलाकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। यह फैसला है पहाड़ में डॉक्टरों के खाली पदों को भरने का। पिछले 17 सालों से सत्तारुढ़ रही सरकारें डाक्टरों को पहाड़ नहीं चढ़ा पाई है। अब मौजूदा सरकार ने खाली पदों को भरने का दावा किया है। इस दिशा में उसने पिछले दिनों जो साक्षात्कार में नियमित डॉक्टरों को चुना था, उनके आज आदेश जारी कर दिए गए हैं।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग महानिदेशक ने 478 डॉक्टरों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। जल्द ही चयनित डॉक्टरों को तैनाती आदेश जारी हो जाएंगे। नियुक्त डॉक्टरों में 317 सामान्य श्रेणी के, 78 अनुसूचित जाति ,16 अनुसूचित जनजाति, 67 अन्य पिछड़ा वर्ग के डॉक्टर शामिल हैं। इन सभी नए डॉक्टरों को पहाड़ में खाली पदों पर भेजा जाएगा। उनके जाने से डॉक्टरों की कमी की समस्या से जूझ रहे पर्वतीय इलाकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

Back to top button