सरकार अब लोगों से खरीदेगी गाय का गोबर, करने जा रही हैं ये बड़ा प्लान…

छत्तीसगढ़ सरकार हरेली उत्सव के मौके पर 20 जुलाई को शुरू होने जा रही ‘गौधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों से डेढ़ रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गाय का गोबर खरीदने की योजना बना रही है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कृषि मंत्री रवींद्र चौबे की अगुवाई वाली मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने शनिवार को गाय का गोबर खरीदने की सिफारिश की। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 जून को इस योजना की घोषणा की थी और कहा था कि वर्मीपोस्ट (कृमियों से जैविक पदार्थों के अपघटन से बनने वाले उत्पाद) के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा। 

उन्होंने कहा था कि इसे हरेली उत्सव के मौके पर शुरू किया जाएगा जिसे कृषि गतिविधियों की शुरुआत के तौर पर मनाया जाता है।इस योजना का उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देना, पशुधन की सुरक्षा सुनिश्चित करना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है।

Back to top button