तीसरे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने एक अनोखा रिकॅार्ड किया अपने नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने एक अनोखा रिकॅार्ड अपने नाम कर लिया है। चेतेश्वर पुजारा पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए है जिसने टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बॅाल खेली है।

तीसरे टेस्ट मैच में पुजारा ने 525 बॉल खेलकर यह रिकॉर्ड कायम किया। वह 202 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले भारत की ओर से सबसे ज्यादा बॉल खेलने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड के नाम था। उन्होंने रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में 495 बॉल खेलकर 270 रन बनाए थे। द्रविड कुल 740 मिनट तक मैदान पर डटे थे।
पुजारा ने इससे पहले 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 389 बॉल पर नाबाद 206 रन बनाए थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 451 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत पहली पारी में 470 से ज्यादा रन बना कर खेल रहा है।
पुजारा पहली पारी में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पुजारा मैदान पर आए थे और चौथे दिन तक अपनी पारी खेली।
 
 
Back to top button