सचिन पायलट ने अशोक गहलोत को यूँ दिखाया आइना

जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखी चिट्ठी में चुनाव घोषणा पत्र की याद दिलाई है. सचिन ने लिखा है कि राजस्थान सरकार भर्तियों में एमबीसी समाज को पांच फीसदी आरक्षण नहीं दे रही है. इसी तरह देव नारायण बोर्ड और देव नारायण योजना के तहत होने वाले विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़े हैं.

सचिन ने लिखा है कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जो घोषणापत्र जारी किया गया था उसमें एमबीसी समाज को पांच फीसदी आरक्षण का वादा किया गया था. इस वादे के बावजूद भर्तियों में इस वादे का अनुपालन नहीं किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : व्हिस्की की बोतलें बेचकर उसने लन्दन में खरीदा शानदार घर
यह भी पढ़ें : युवक की मौत के बाद बवाल, सीएम योगी सख्त इंस्पेक्टर सस्पेंड, अपराधियों पर रासुका
यह भी पढ़ें : अधीर रंजन पर क्यों अधीर है कांग्रेस
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कोरोना से ज्यादा खतरनाक है यह वायरस
सचिन पायलट ने कहा है कि वर्ष 2018 में पुलिस कांस्टेबल भर्ती, रीट भर्ती, टेक्निकल हेल्पर भर्ती, नर्सिंग भर्ती, जेल प्रहरी भर्ती और द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में पांच फीसदी का आरक्षण नहीं दिया गया.

Back to top button