संविदाकर्मी की अचानक विद्युत सप्लाई चालू किए जाने से हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर किया प्रदर्शन

लाइन में आए फाल्ट को दूर करने के लिए पोल पर चढ़े संविदाकर्मी की अचानक विद्युत सप्लाई चालू किए जाने पर करंट से मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर प्रदर्शन किया और ढाबे की कुर्सियां व शीशे तोड़े। इस पर भीड़ को शांत और खदेड़ने को लेकर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े व लाठीचार्ज किया। बवाल में 20 से अधिक बाइक क्षतिग्रस्त हुई। पुलिस ने बिजली विभाग के जेई, एसडीओ समेत पांच के खिलाफ मुकदमा किया है।

शनिवार रात में हाईवे के निकट बड़ेला गांव में विद्युत लाइन में आई फाल्ट को ठीक करने के लिए बिजली विभाग के संविदाकर्मी इटहुवा के मूसेपुर के प्रदीप ने शटडाउन लिया। वह पोल पर चढ़ा ही था कि थोड़ी देर बाद ही आपूर्ति चालू कर दी गई। इससे उसकी पोल में चिपककर मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने बिजली विभाग सहित उनके परिवारजन व पुलिस को सूचना दी। प्रदीप के पैतृक गांव सहित आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और नाराजगी जताते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने लगे। काफी देर तक किसी अधिकारी के नहीं आने से नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। पड़ोस के ढाबे में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और उसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी कर दिया। दोनों तरफ के एक दर्जन से अधिक लोगों को हल्की चोट लगने की सूचना है।

दो दर्जन से अधिक बाइक क्षतिग्रस्त : शनिवार को देर रात लगभग 12 बजे से एक के बीच पुलिस व ग्रामीणों के मध्य पहले पथराव हुआ। उसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के लिए फायर किया। बाद में लाठी चार्ज कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया। इस बवाल में दो दर्जन से अधिक बाइक क्षतिग्रस्त हुईं।

Back to top button