संजीत अपहरण-हत्याकांड केस: फिरौती का बैग व मोबाइल की खोजबीन में जुटी कानपुर पुलिस

कानपुर। एसपी की अगुवाई में सोमवार को गुजैनी नाले के पास पुलिस दल फिरौती मांगने वाले मोबाइल व बैग की तलाश करता रहा। अभी तक गायब लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की लाश भी बरामद न होने से मामला तूल पकड़ा है। संजीत मामले में राजनीति होते देख अब पुलिस ने फिर सक्रियता बढ़ाई है। अभी यह मामला सीबीआई के हवाले नही हो सका है। जबकि यह मुद्दा गरम होने पर सीएम योगी एक्शन में आए थे और उन्होंने मामले की सीबीआई जांच कराने की घोषणा की थी। 

22 जून को संजीत गुम हो गया था। घरवालों से फिरौती मांगी गई। जिस पर बर्रा थाना पुलिस संजीत के परिजनों का आरोप है कि बदमाश फिरौती की रकम का बैग लेकर भी निकल गए थे। बाद में पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि लाश पांडु नदी व मोबाइल व बेग गुजैनी नाले के पास फेंक दिया था। उपेक्षा से नाराज परिजनों ने इस मामले में दो दिन पहले ही परिजन मुहल्ले वालों के साथ सीएम से मिलने के लिए निकले थे। जिससे प्रशासन हड़कम्प मचा था। कानपुर के इस चर्चित अपरहण हत्या मामले में अभी तक संजीत की लाश न बरामद होने से मामला तूल पकड़े है। अभी तक फिरौती मांगने वाला मोबाइल व बैग भी बरामद नही हो सका है।

Back to top button