श्रीदेवी के नाम होगा मुंबई का ये फ्लाईओवर! लोगों ने जताई आपत्ति

दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी के नाम मुंबई के अंधेरी स्थित एक फ्लाईओवर किए जाने की प्लानिंग चल रही है. लेकिन इस बात पर लोगों ने आपत्ति जताई है. जानते हैं क्या है पूरा मामला…

खबरों के मुताबिक, बीजेपी कॉर्पोरेटर योगीराज दाभाडकर ने मेयर को लेटर लिखकर श्रीदेवी के नाम पर फ्लाईओवर का नाम रखने की मांग की है. वे चाहते हैं कि मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला कॉम्पलेक्स के पास स्थित मोगरा नाले वाले फ्लाईओवर का नाम श्रीदेवी के ऊपर रखा जाए.

बीजेपी कॉर्पोरेटर योगीराज की मांग है कि श्रीदेवी की याद में इस फ्लाईओवर का नाम श्रीदेवी उड़ानपूल रखा जाए. बता दें, योगीराज पश्चिमी वॉर्ड समिति के चेयरेमैन हैं.

इस मांग के पूरी होने के पीछे अड़चन भी पैदा हो गई है. खबर है कि इलाके के लोगों को जैसे ही ये खबर पता चली कि उन्होंने आपत्ति जता दी है. लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर को छोड़ किसी रोड या चौक को श्रीदेवी का नाम दिया जा सकता है.

बता दें, इस साल फरवरी में श्रीदेवी ने दुबई में आखिरी सांस ली थी. वे दुबई अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थीं. होटल के बाथटब में डूबने से एक्ट्रेस की मौत हो गई थी.

Back to top button