शीना बोरा मर्डर मिस्ट्री: MP सहित 9 जगहों पर CBI का छापा

sheena_1445251762भोपाल। बहुचर्चित शीना बोरा मर्डर केस में सीबीआई ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा समेत देशभर में 9 जगहों पर छापेमारी की है। इसमें गोवा, गुवाहाटी, कोलकाता और मुंबई शामिल हैं।

सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने मामले को अपने हाथ में लेने के साथ ही शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी, इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना और उसके पूर्व कार ड्राइवर श्यामवर राय के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

बता दें कि शीना का पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के दमुआ-8 सेक्टर का रहने वाला है, जो कुछ साल पहले मुंबई जाकर बस गया था। सीबीआई ने उसके घर से कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। साथ ही परिवारवालों से भी पूछताछ की।अभी इस बात की ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है कि ड्राइवर के घर से सीबीआई क्या जब्त करके ले गई है।
 
क्या है पूरा मामला
साल 2012 में इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना बोरा लापता हो गई थी, लेकिन उसकी गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुपचुप तरीके से मामले की छानबीन शुरू की और इंद्राणी के ड्राइवर श्याम से लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने इंद्राणी को गिरफ्तार किया था। इंद्राणी पर ही शीना बोहरा के मर्डर का आरोप है।
 
कैसे हुई थी हत्या
पुलिस के मुताबिक इंद्राणी मुखर्जी ने अपने ड्राइवर श्याम राय और एक अन्य व्यक्ति की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया। इस हत्या के लिए सुपारी दी गई थी। श्याम ने ही दूसरे आदमी की मदद से शीना की लाश को रायगढ़ के जंगल में ठिकाने लगाया था। शीना की हत्या गला दबाकर की गई थी। हत्या के बाद लाश को जलाने की कोशिश भी की गई थी।
 
कौन है इंद्राणी मुखर्जी
इंद्राणी मुखर्जी आईएनएक्स मीडिया की सीईओ रही हैं। इंद्राणी ने पीटर मुखर्जी स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ से दूसरी शादी की थी। इंद्राणी ने न्यूज चैनल समेत कई चैनल भी लांच किए। 2009 में इंद्राणी और पीटर ने एक साथ आईएनएक्स मीडिया को अलविदा कह दिया था।

 

Back to top button