शिवपाल बोले अब तो कुछ कीजिये सरकार… कहीं देर न हो जाए

प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. प्रवासी मजदूरों की सड़क दुर्घटनाओं से व्यथित शिवपाल सिंह यादव बोले, अब तो कुछ कीजिये सरकार… कहीं देर न हो जाए.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को आज जब बाराबंकी, बहराइच और जालौन में हुई सड़क दुर्घटनाओं में छह मजदूरों की मौत की खबर मिली तो वह सरकार से यह कहने को मजबूर हो गए कि अब तो कुछ कीजिये सरकार, कहीं बहुत देर न हो जाए. उन्होंने कहा कि मुज़फ्फरनगर, औरंगाबाद, समस्तीपुर और गुना में प्रवासी मजदूरों की मौत के मामलों से मन बहुत व्यथित है.

दरअसल देश भर में चल रहे लॉक डाउन की वजह से विभिन्न प्रदेशों से लाखों मजदूरों ने अपने-अपने घरों के लिए पैदल ही सफ़र शुरू कर दिया है. पैदल सफ़र के दौरान कभी वह ट्रेन से कटे जा रहे हैं तो कभी सडकों से गुज़र रही गाड़ियों से कुचलकर मर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : काश कि प्रधानमंत्री जी इसे पढ़ लेते..
यह भी पढ़ें : लिपुलेख में सड़क निर्माण पर नेपाल की आपत्ति के पीछे कौन ?
यह भी पढ़ें : कोरोना संकट के बीच मंदिरों के सोना को लेकर कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने
सरकार ने मजदूरों को लाने के लिए ट्रेनें चलाने का फैसला काफी देर से लिया और पर्याप्त ट्रेनें भी नहीं चलाईं. यही वजह है कि सड़कों पर मजदूरों का हुजूम है. शिवपाल यादव ने ट्वीट कर सरकार से मजदूरों को बचाने की प्रार्थना भी की है और यह सवाल भी किया है कि आखिर मजदूरों के लिए वन्दे भारत मिशन क्यों नहीं.

Back to top button