शिवपाल की हो सकती हैं वापसी, सपा ने सदस्यता रद्द करने वाली याचिका वापस ली

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी के जसवंतनगर से विधायक और रिश्ते में चाचा शिवपाल यादव की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने की याचिका वापस ले रहे हैं. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित को पत्र लिखा गया है. इससे शिवपाल की पार्टी में वापसी की संभावना तेज हो गई है.

दरअसल, सैफई में होली के अवसर पर पूरा यादव कुनबा एकजुट हुआ था. पैतृक गांव सैफई में अखिलेश व शिवपाल दोनों एक मंच पर आए थे. इस दौरान अखिलेश ने शिवपाल के पैर भी छुए थे. हालांकि जब अखिलेश और शिवपाल जिंदाबाद के नारे लगे तो अखिलेश नाराज भी हुए थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को इशारों में ही सीमा न लांघने की बात कही थी.
नेता प्रतिपक्ष नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने इस याचिका को वापस करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि आपके सम्मुख जो याचिका विचाराधीन है, उसमें पूरे प्रपत्र नहीं लगे हैं. जरूरी प्रपत्र हम प्रस्तुत नहीं कर सके हैं. इस कारण आपको निर्णय लेने में भी असुविधा हो रही है. इसलिए याचिका को वापस कर दिया जाए.

Back to top button