शारदीय नवरात्रि 2018, जानिए किस दिन है कौनसा नवरात्र

Navratri Start Date – 10 October 2018
Navratri End Date – 18 October 2018
यूं तो सालभर में चार बार (चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ) नवरात्र का पर्व आता है जिनमे से केवल चैत्र मास के नवरात्र (जिन्हें चैत्र नवरात्रि भी कहते है) और अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले नवरात्र (जिन्हें हम शारदीय नवरात्रि कहते है।) ही मनाएं जाते हैं। आषाढ़ और माघ महीने में आने वाले गुप्त नवरात्र तंत्र साधना करने वालों के लिए अधिक महत्व रखते है।
नवरात्र के नौ दिनों तक माँ दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, माँ कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि माता की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस वर्ष 2018 में 10 अक्टूबर से नवरात्र व्रत शुरू हो रहे है। कौन-सा नवरात्र कब है? इसकी पूरी जानकारी नीचे दिन, दिनांक और नवरात्री तिथि के क्रम में दी गयी है ।

क्रमांक
दिनांक
नवरात्रि तिथि
देवी स्वरूप की पूजा
दिन

1
10 अक्टूबर 2018
प्रथमा तिथि
घटस्थापना,चन्द्रदर्शन, शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी पूजा
बुधवार

2
—————-
द्वितीया तिथि
द्वितीया तिथि का क्षय
————-

3
11 अक्टूबर 2018
तृतीया तिथि
माँ चंद्रघंटा
वृहस्पतिवार,

4
12 अक्टूबर 2018
चतुर्थी तिथि
माँ कुष्मांडा
शुक्रवार

5
13 अक्टूबर 2018
पंचमी तिथि
माँ स्कंदमाता
शनिवार

6
14 अक्टूबर 2018
पंचमी तिथि

रविवार

7
15 अक्टूबर 2018
षष्ठी तिथि
माँ कात्यायनी, श्री सरस्वती आवाहनम
सोमवार

8
16 अक्टूबर 2018
सप्तमी तिथि
माँ कालरात्रि, सरस्वती पूजा
मंगलवार

9
17 अक्टूबर 2018
अष्टमी तिथि
माँ महागौरी, दुर्गा अष्टमी
बुधवार

10
18 अक्टूबर 2018
नवमी तिथि
माँ सिद्धिदात्री, महा नवमी
बृहस्पतिवार

11
19 अक्टूबर 2018
दशमी तिथि
दुर्गा विसर्जन, विजयदशमी, नवरात्रि पारण
शुक्रवार

The post शारदीय नवरात्रि 2018, जानिए किस दिन है कौनसा नवरात्र appeared first on Hindi Rasayan.

Back to top button