शशिकला को सजा: AIADMK ने बीजेपी पर लगाए आरोप

सुप्रीम कोर्ट ने आज आय से अधिक संपत्ति के मामले में अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला को दोषी करार देते हुए चार साल की सजा सुनाई है। इस फैसले के बाद चेन्नई में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चेन्नई में एहतियात के तौर पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इस सबके बीच अन्नाद्रमुक नेता एम. थंबीदुरई शशिकला से मिलने गोल्डन बे रिजॉर्ट पहुंच गए हैं। AIADMK ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अम्मा की पवित्रता धूमिल करने की कोशिश की है।

अभी-अभी: आतंकियों ने अचानक सेना पर किया बड़ा हमला, कई जवान हुए शहीदअभी अभी: 7 बड़े बम धमाको से दहला यह शहर, चारो तरफ़ बिछ गयी लाशे

चेन्नई में सुरक्षा बढ़ाई

शशिकला के घर पोएस गार्डन के बाहर आज सुबह से ही भारी सुरक्षाबल तैनात किया हुआ है। बीती रात से ही शशिकला अपने समर्थक विधायकों के साथ गोल्डन बे रिजॉर्ट में मौजूद है बता दें कि साउथ मदुरै से अन्नाद्रमुक के विधायक और एक्टर राघव लॉरेंस भी पन्नीरसेल्वम के खेमे में चले गए हैं। इनके अलावा मुदरै से सांसद आर. गोपालाकृष्णन भी पन्नीरसेल्वम के साथ आ गए हैं।

Back to top button