शरीर पर इस भाग पर छिपकली गिरने से मिलते है ये शुभ-अशुभ संकेत…

घरों में आमतौर पर पाई जाने वाली छिपकली भी भविष्य में होने वाली कई घटनाओं के बारे में संकेत करती है। इस बात को पूरी तरह से शकुन शास्त्र में बताया गया है। तो आइये जानते है छिपकली से जुड़े शकुन और अपशकुनों के बारे में…शरीर पर इस भाग पर छिपकली गिरने से मिलते है ये शुभ-अशुभ संकेत...

# नए घर में जाने के समय अगर छिपकली मरी हुई व मिट्टी लगी हुई दिखाई दे तो उसमें रहने वाले लोग रोगी हो सकते हैं, इस अपशकुन से बचने के लिए पूरे विधि-विधान से पूदा कराने के बाद ही नए घर में जाना चाहिए।

# अगर छिपकली संभोग करती मिले तो किसी पुराने मित्र से मिलना हो सकता है। लड़ती दिखे तो किसी दूसरे से झगड़ा संभव है और अलग होती दिखे तो किसी प्रियजन से बिछडने का दु:ख सहना पड़ सकता है।

# शकुन शास्त्र के अनुसार दिन में भोजन करते समय यदि छिपकली का बोलना सुनाई दे तो कोई शुभ समाचार मिल सकता है या फिर कोई शुभ फल प्राप्त हो सकता है। हालांकि ये घटना बहुत कम होती है क्योंकि छिपकली अधिकांश रात के समय बोलती है।

# छिपकली अगर माथे पर गिरती है तो संपत्ति मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

# यदि छिपकली आपके बालों पर गिरती है, इसका मतलब मृत्यु सामने खड़ी है।

#- दाहिने कान पर छिपकली का गिरना यानी आभूषण मिल सकता है। और अगर बाएं कान पर छिपकली का गिरे तो आयु बढती है।

# नाक पर छिपकली गिरना यानी जल्द ही भाग्य का उदय होने वाला है।

# बाएं गाल पर छिपकली गिरना यानी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। दाहिने गाल पर छिपकली गिरना यानी आपकी उम्र बढ़ेगी।

# गर्दन पर छिपकली गिरने का मतलब आपका नाम रौशन होने वाला है साथ ही आपको धन भी मिल सकता है।

Back to top button