शराब पीने के बाद लोग क्यों बोलते हैं अधिक अंग्रेजी, पूरी खबर आपको हसने पर मजबूर कर देगी …

आपने अक्सर अपने आस पास ऐसे लोग देखे होंगे जो शराब के दो घूंट लगाते ही अग्रेजी में बोलने लगते हैं। शराब पीने वालों के इसी व्यवहार को लेकर की गई एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि आखिर क्यों लोग शराब पीने के बाद बड़ी आसानी से अंग्रेजी या दूसरी विदेशी भाषा बोलने लगते हैं।

लंदन में हुई इस स्टडी में दावा किया गया है कि शराब कोई भी नई भाषा सीखने में मददगार हो सकती है। जर्नल ऑफ़ साइकोफार्माकोलॉजी में छपी यह स्टडी नीदरलैंड के मस्ट्रिक्ट यूनिवर्सिटी, लंदन के लिवरपूल विश्वविद्यालय और किंग्स कॉलेज के शोधकर्ताओं ने की है।
इसमें उन्होंने लोगों को थोड़ी मात्रा में शराब पिलाकर डच भाष सीखने की क्षमता का विश्लेषण किया। इसमें उन 50 लोगों को शामिल किया गया जिन्होंने हाल ही में डच भाषा सिखी थी।

इनमें से कुछ को शराब दी गई और कुछ को नहीं। स्टडी में पाया गया कि जो शराब के नशे में थे वो ज्यादा बेहतर तरीके से डच बोल पा रहे थे।

Back to top button