विश्‍व के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं धोनी, जिन्‍होंने जीती हैं आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफी

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि वह आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे।

आपको बता दें कि 39 साल के धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे। हालांकि वनडे और टी-20 में वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए थे। लेकिन अब उन्‍होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं। इसके साथ ही उनके नाम कई बड़े- बड़े कीर्तिमान भी दर्ज हैं। बता दें कि धोनी ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। धोनी ने अब तक 90 टेस्ट मैच, 350 वनडे और 98 टी-20 मुकाबले खेले हैं।

विश्‍व क्रिकेट में धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी जीती हैं। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टी-20 (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुकी है। इसके अलावा भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर वन बना था।

Back to top button