विश्वविद्यालय में जींस टी-शर्ट पहनकर आने पर नो एंट्री : योगी

 UP में कलेक्ट्रेट और विकास भवन के बाद रुहेलखंड विश्वविद्यालय में भी जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है।

 विश्वविद्यालय में जींस टी-शर्ट पहनकर आने पर नो एंट्री : योगी

ऑफिस टाइस में अगर जींस टी-शर्ट में आए तो उसकी नो एंट्री होगी। इसके अलावा सैंडल और चप्पल पहनने पर भी रोक लगा दी गई है।

कुलसचिव साहब लाल मौर्या ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। कर्मचारियों के साथ शिक्षकों और अधिकारियों पर भी यह आदेश लागू होगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन के इस आदेश से शिक्षकों और कर्मचारियों में खलबली मच गई है, क्योंकि अधिकतर जींस और टी-शर्ट पहनते हैं। कुछ शिक्षक तो ऐसे हैं जो सिर्फ जींस ही पहनते हैं। कुलसचिव साहब लाल मौर्या ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह कदम उठाया गया है।

कार्यालय के समय में अधिकारी और कर्मचारी और कक्षाओं के वक्त शिक्षक जींस टी-शर्ट पहनकर नहीं आएंगे। सैंडल और चप्पल भी नहीं पहनेंगे। उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण किया जाएगा। आदेश का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उस दिन की उनकी अनुपस्थिति लगाई जाएगी।
Back to top button