विराट ने कहा :मेरा और एबी का विकेट बड़ा झटका रहा

statement_virat_30_05_2016बेंगलुरु। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को आईपीएल-9 का फाइनल मुकाबला 8 रन के करीबी अंतर से हारने के बाद विराट ने कहा कि जिस तरह हमने खेला उस पर गर्व है।

मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘‍जिस तरह टूर्नामेंट खेला उस पर हमे गर्व है। यह उपलब्धि बेंगलुरु वासियों को समर्पित है। हम आज का मुकाबला हार गए, लेकिन जनता का समर्थन हमे प्राप्‍त रहा। मैं निराश हूं कि मैच नहीं जीत सके। डेन (डेनियल विटोरी) ने मुझे कहा कि 200 रन बनाने के बावजूद हम हार गए, लेकिन प्रशंसकों का समर्थन शानदार रहा।’

बकौल विराट, ‘मेरा और एबी डी’विलियर्स का कम अंतराल में आउट होना बड़ा झटका रहा। अगर मैं और एबी टिके होते तो मुकाबला हमारे पक्ष में होता। मैं सनराइसर्ज को जीत की बधाई देना चाहता हूं। वह इस खिताब के प्रबल दावेदार हैं।’

विराट को एमवीपी (मोस्‍ट वैलयूएबल प्‍लेयर) ऑफ द टूर्नामेंट तथा टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्‍के मारने का अवॉर्ड सहित ऑरेंज कैप भी मिली। ऑरेंज कैप हसिल करने के बाद विराट ने कहा, ‘यह अच्‍छा प्रोत्‍सा‍हन है, लेकिन हारने के कारण अच्‍छा महसूस नहीं कर रहा हूं। सनराइजर्स क्‍यों जीती क्‍योंकि उसका गेंदबाजी आक्रमण शानदार है। मुझे पता था कि गेंद पर अच्‍छे से प्रहार कर रहा हूं और मुझे लगातार योगदान देना है। यह मेरी निजी उपलब्धि है, लेकिन अहम बात यह है कि हम फाइनल में पहुंचे।’

यह पूछने पर कि 16 मैचों में 88.45 की औसत और 152.26 की स्‍ट्राइक रेट के साथ 973 रन बनाने का रिकॉर्ड टूटेगा तो विराट ने जवाब दिया कि क्‍यों नहीं, रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं। चार शतक जड़ने के बारे में कोहली ने बताया कि इस मामले में मैं खुद आश्‍चर्यचकित हूं। मैंने पारी की शुरुआत की शायद इसलिए कामयाब रहा। तीसरे या चौथे क्रम के बल्‍लेबाज के लिए शतक बनाना आसान नहीं होता।

कोहली ने साथ ही कहा कि मुझे इन उपलब्धियों से ज्‍यादा खुशी टीम के बढ़ने पर होती है और चैंपियंस लीग को मिलाकर चौथा फाइनल हारने से मैं निराश हूं।

Back to top button