चैंपियंस ट्रॉफी: विजेता टीम को मिलेंगे 14 करोड़ रुपए

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी की पुरस्कार राशि पांच लाख डॉलर (लगभग तीन करोड़ रुपए) बढ़ाकर इसे साढ़े चार मिलियन डॉलर (लगभग 29 करोड़ रुपए) कर दिया है। ट्रॉफी जीतने वाली टीम को अब 2.2 मिलियन डॉलर (लगभग 14 करोड़ रुपए) मिलेंगे।विजेता टीम को मिलेंगे 14 करोड़ रुपए

आईसीसी ने कहा, “इंग्लैंड और वेल्स में एक से 18 जून के बीच होने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पुरस्कार की कुल राशि बढ़ाकर साढ़े चार मिलियन डॉलर (लगभग 28 करोड़ रुपए) कर दी गई है। इसमें भाग लेने वाली आठ टीमों में से विजेता टीम को 2.2 मिलियन डॉलर (लगभग 14 करोड़ रुपए) का चेक दिया जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का यह आठवां संस्करण है। इससे पहले पिछली बार 2013 में हुए टूर्नामेंट में पुरस्कार की कुल राशि वर्तमान से पांच लाख डॉलर कम थी। उस साल भी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच कार्डिफ वेल्स स्टेडियम, एड्जबेस्टन और द ओवल में खेले गए थे। इस बार भी इन्हीं स्टेडियमों में मैच होने हैं।

टूर्नामेंट की उपविजेता टीम को 1.1 मिलियन डॉलर (लगभग सात करोड़ रुपए) मिलेंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दोनों टीमों को साढ़े चार लाख डॉलर (लगभग तीन करोड़ रुपए) दिए जाएंगे।

हर ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 90000 डॉलर (लगभग 58 लाख रुपए) और हर ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहने वाली टीम को 60000 डॉलर (लगभग 39 लाख रुपए) मिलेंगे।

Back to top button