विकास दुबे के शव से मिली चार गोलियां, सीने में लगी थी…

कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे को ढेर कर दिया गया है. कानपुर लाते समय उसने पुलिसवालों का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. कानपुर पुलिस की ओर से विकास दुबे के मारे जाने की पुष्टि कर दी गई है.

12:30 बजे: विकास दुबे के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस लाया गया है. बताया जा रहा है कि विकास के शव से चार गोली मिली है. उसके सीने में तीन गोली लगी है.

12:09 बजे: कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि एसटीएफ की टीम ने बहादुरी दिखाई. साहसिक कदम उठाते हुए दुर्दांत अपराधी को मार गिराया गया.

11: 51 बजे: हैलट अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया कि चारों पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर है. जिन दो पुलिसकर्मियों को गोली लगी थी, वह खतरे से बाहर हैं.

11:11 बजे: एनकाउंटर में मारे गए दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का कोरोना सैंपल लिया गया है. अब कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी. दरअसल, विकास का एक गुर्गा कोरोना पॉजिटिव मिला था. इसके बाद विकास की भी कोरोना जांच कराई जा रही है.

10:18 बजे: घायल पुलिसवालों को हैलट अस्पताल लाया गया. बताया जा रहा है कि चार पुलिसकर्मी घायल हैं. दो पुलिसकर्मियों को गोली लगी है.

10: 04 बजे: हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड से विकास दुबे की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजने की तैयारी शुरू हो गई है.

9:58 बजे: गाड़ी पलटने वाली जगह पर फॉरेंसिक की टीम पहुंच गई है. पांच सदस्यीय टीम सारे सबूत इकट्ठा कर रही है.

9:49 बजे: आजतक से बात करते हुए कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि विकास दुबे के साथ एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मियों को गोली लगी है. दोनों पुलिसकर्मी आउट ऑफ डेंजर हैं.

9: 45 बजे: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करके कहा कि अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?

9:40 बजे: विकास दुबे के सीने और कमर में गोली लगी है.

9:32 बजे: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ को विकास दुबे के एनकाउंटर के बारे में अपडेट किया. घटनाक्रम से जुड़े तथ्यों के बारे में बताया गया.

9:07 बजे: कानपुर पुलिस ने बयान जारी करके एनकाउंटर की पुष्टि की. पुलिस ने कहा कि विकास दुबे हथियार छीनकर भाग रहा था. विकास दुबे को सरेंडर करने के लिए कहा गया. इस दौरान मुठभेड़ में विकास दुबे को मार गिराया गया.

8:16 बजे: कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि विकास दुबे को ला रही गाड़ी पलटी थी. वो किसी तरह बाहर निकला और घायल सिपाहियों की पिस्टल छीनकर भागने लगा. फायरिंग हुई और उसे भी गोली लगी. 4 सिपाही भी घायल हैं.

Back to top button