वाहन चालक ध्‍यान दें! अब इस कागज के बिना रिन्‍यू नहीं होगा किसी भी गाड़ी का इंश्‍योरेंस

लखनऊ। अगर आपके पास कार या बाइक है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल अब आपको अपनी गाड़ी के इंश्‍योरेंस को रिन्‍यू कराने के लिए एक कागज की जरूरत जरूर पड़ेगी। इस कागज के बिना आप अपनी गाड़ी का इंश्‍योरेंस रिन्‍यू नहीं करा पाएंगे।

दरअसल भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण यानी इरडा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रदूषण सर्टिफिकेट यानी पीयूसी के न होने की दशा में किसी भी वाहन का इंश्योरेंस नहीं होगा। इस बारे में 20 अगस्‍त 2020 को इरडा ने एक सर्कुलर जारी किया।

रेगुलेटर ने इसमें कहा कि सेंट्रल पॉल्‍यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने दिल्ली और एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट के उक्‍त निर्देश के पालन की स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त की है। उसने सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सर्वोच्‍च न्‍यायालय के निर्देश का ईमानदारी से पालन हो। दिल्ली-एनसीआर में इसका खासतौर से ध्‍यान दिया जाए।

Back to top button