वास्तु के अनुसार ऐसे सजाएं घर का Dining Table फिर देखें कमाल

वास्तु शास्त्र एक ऐसा ज्ञान है जो दिशाओं के माध्यम से आपको यह जानकारी उपलब्ध कराता है कि कौन सी वस्तु का स्थान किस दिशा में होना चाहिए। आज इसी के मुताबिक आपको बताएंगे कि डाइनिंग टेबल को किस दिशा में लगाना सही रहेगा। जिससे घर में सुख-शांति बनी रहे। खाने के टेबल पर आने के बाद लड़ाई-झगड़ा गलत वाक्य, गर्मागर्मी, मूड खराब करने वाली बातों से दूर रहना चाहिए। इन सब चीज़ों की बजाए हमें खाना बनाने वाले की तारीफ करनी चाहिए ताकि उस स्थान पर सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता रहें। आइए जानें कैसा हो आपका डाइनिंग टेबल और रुम-

वास्तु के अनुसार ऐसे सजाएं घर का Dining Table फिर देखें कमाल

डाइनिंग टेबल के सामने पूर्व अथवा उत्तर दिशाओं में दर्पण लगाना चाहिए। इससे घर में बरकत बढ़ती है।  

टेबल को सजाने के लिए फलों, फूलों या सब्जियों के चित्र लगाए जा सकते हैं।   

डाइनिंग एरिया तय करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि वह आपके मुख्य द्वार से सीधा दिखाई न दे।

इस रुम को सजाने के लिए हल्के रंगों का प्रयोग किया जा सकता है। काला, स्लेटी, मटमैला या गहरा भूरा रंग नहीं करवाना चाहिए। 

ड्राइंग रूम या लिविंग रूम में सूर्य की उगती हुई पेंटिंग या फोटो जरूर लगाएं। इस तस्वीर के लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी।

डाइनिंग टेबल रॉट आयरन की बनी नहीं लेनी चाहिए। लकड़ी का बना ही इस्तेमाल करना चाहिए। 

डाइनिंग टेबल पर तामसिक भोजन या शराब का प्रयोग नहीं करना चाहिए। 

Back to top button