वाराणसी में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस सामने आया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में कोरोना वायरस का पहला मामला शनिवार रात सामने आया। सऊदी अरब से आए व्‍यक्ति में जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद बाद हड़कंप मचा है। पूर्वांचल में कोरोना पॉजिटिव का यह पहला मामला है।

वाराणसी जिले की सीमा फूलपुर इलाके में रहने वाला युवक सऊदी अरब की निजी कंपनी में काम करता है। सऊदी से वापस लौटने के बाद वह 19 मार्च को वह नई दिल्‍ली से ट्रेन से वाराणसी लौटा था। पं. दीनदयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल में बने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराकर उसकी जांच कराई गई। इसके अलावा दुबई से नोएडा वापस आए एक और युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

बीएचयू की वायरोलॉजी लैब में जांच के बाद सैंपल पुणे भेजा गया। शनिवार रात आई रिपोर्ट के मुताबिक, उसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. वी.बी. सिंह ने की है। बीएचयू के सुपर स्‍पेशियलिटी के आइसोलशन वॉर्ड मे शनिवार को नौ साल की बच्‍ची और महिला समेत कुल चार नए कोरोना संदिग्‍धों को भर्ती कर इलाज के साथ जांच कराई जा रही है। इनके स्‍वॉब का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

Back to top button