वर्धा में गरजे राहुल, देश का चौकीदार अंबानी के जेब में डाले 30 हजार करोड़

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर उनकी कर्मभूमि वर्धा में आज कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी की बैठक के साथ-साथ वर्धा में संकल्प रैली चल रही है, इस रैली में यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी दिग्गज उपस्थित थे।
वर्धा में कांग्रेस की गांधी संकल्प रैली चल रही है, रैली में राहुल ने गांधी जयंती पर मोदी के आर्टिकल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके मित्र अनिल अंबानी, जिन्हें मोदी ने एचएएल से राफेल का कॉन्ट्रैक्ट छीन कर दिया, उनकी जेब में 30 हजार करोड़ डाले क्या यही देश का चौकीदारी है।
मोदी के अच्छे  दोस्त अनिल अंबानी पर 45 हजार करोड़ का कर्जा है, कॉन्ट्रैक्ट मिलने से 10 दिन पहले अनिल अंबानी ने कंपनी बनाई, फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया कि मुझे नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी की कंपनी के बारे में बताया, राहुल ने फिर पीएम से सवाल किया कि मोदी बताएं कि उन्होंने क्यों 526 करोड़ का राफेल 1600 करोड़ में खरीदा
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी देश की आंख में आंख नहीं डाल पा रहे, क्योंकि उन्होंने झूठ बोला देश के सबसे अमीर 15-20 लोगों का कर्जा पीएम माफ करेंगे, लेकिन गरीब किसानों का कर्जा माफ नहीं करेंगे ।

Back to top button