वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव मामले में रेलवे बोर्ड हुआ सख्त, लिया ये बड़ा फैसला

आए दिन वंदे भारत एक्सप्रेस पर होने वाले पथराव को लेकर रेलवे बोर्ड ने सख्ती दिखाई है। बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रशासन से कहा है कि पत्थरबाजी की घटनाएं हर हाल में रोकी जाएं। ऐसे स्थान चिह्नित किए जाएं, जहां पत्थरबाजी की घटनाएं ज्यादा हुईं हैं। उधर, रविवार को वंदे भारत पर हुई पत्थरबाजी के बाद जीआरपी और आरपीएफ ने तमाम स्थानों पर लोगों से पूछताछ की। संदेह के आधार पर कुछ को थाने भी बुलाया गया, लेकिन बाद में सभी को छोड़ दिया गया।वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव मामले में रेलवे बोर्ड हुआ सख्त, लिया ये बड़ा फैसला

दरअसल, रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस पर कानपुर के सरसौल और प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के बीच झाड़ियों में छिपे अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया था। इस वजह से ट्रेन के सी-2 के सीट नंबर 18-19, सी-3 में मेन डोर का शीशा, सी-4 सीट नंबर 50-51, सी-6 में 28-29 का शीशा, कोच ई-1 में सीट नंबर 43-44, सी-8 में सीट नंबर 28 व 29 तथा 43-44 , सी-10 कोच के सीट नंबर 18-19, सी-11 में सीट नंबर पांच व छह बर्थ के शीशे टूट गए। अचानक हुए इस पथराव से ट्रेन में बैठे यात्री भी सहम गए। इसके पूर्व भी ट्रेन में पथराव किए जाने की तमाम घटनाएं हुईं हैं। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने एनसीआर प्रशासन से रिपोर्ट मांग कर पूछा है कि क्या ट्रेन में जानबूझकर अज्ञात लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं।

बोर्ड के संज्ञान लेने के बाद एनसीआर प्रशासन ने भी अब पूर्व में पत्थर बाजी वाले स्थानों पर आरपीएफ की पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है। डीआरएम इलाहाबाद अमिताभ के मुताबिक ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं हैं। संबंधित एरिया में आने वाले गांवों में जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि भविष्य में पत्थरबाजी की घटनाएं न हो।

‘आरपीएफ और जीआरपी ने सोमवार को कुछ युवकों से पूछताछ की है। जो लोग भी पत्थरबाजी कर रहे हैं उन्हें पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।’

Back to top button