लड़के जान ले कम हाइट की लड़कियों को गर्लफ्रेंड बनाने के यह कमाल के फायदे

आपके दोस्त की गर्लफ्रेंड लंबी, गोरी तीखे नैन नक्श वाली है तो क्या हुआ, शॉर्ट हाइट गर्लफ्रेंड को डेट करने के भी अपने ही फायदे हैं। आपने इस कहावत के बारे में तो जरूर सुना होगा शॉर्ट चिलीज आर ऑलवेज हॉट। जी हां छोटी हाइट वाली लड़कियों पर ये कहावत बिल्कुल फिट बैठती है। छोटी लड़कियों का किसी से कोई मुकाबला नहीं होता। शॉर्ट हाइट लड़कियों को गर्लफ्रेंड बनाने के इन फायदों के बारे में जानने के बाद यकीनन आप खुशी से झूम उठेंगे। आइए जानते हैं शॉर्ट गर्लफ्रेंड बनाने के ऐसे ही 4 फायदों के बारे में।

केयर

एक छोटे कद वाली लड़की को डेट करते समय आप हमेशा उनके प्रति विनम्र और सजग बने रहते हैं। हालांकि आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए उन्हें अपना काम पूरा करने के लिए हर समय आपकी आवश्यकता नहीं है। उनका आत्मविश्वास का स्तर इतना ऊंचा है कि कभी-कभी आप डर भी सकते हैं।

बेड पर नहीं दिल में चाहिए जगह

जल्दी होती है तैयार

किसी पार्टी में जाने के लिए तैयार होते समय आप दोनों एक साथ शीशे के आगे खड़े होकर तैयार हो सकते हैं। वहीं अगर आपका पार्टनर आपके बराबर या आपसे लंबा है तो आपको एक-एक करके ही तैयार होना पड़ेगा।

जानें कब अपनी गर्लफ्रेंड से सबसे ज्यादा चिढ़ते लड़के, लड़कियां जरुर पढ़ ले ये खबर…

मूड स्विंग

छोटी लड़कियों का सबसे बढ़िया फायदा यह होता है कि उन्हें कभी मूड स्विंग नहीं होता । वो गुस्से में भी बेहद क्यूट लगती हैं। झगड़ा करते समय आपको लगेगा कि आप किसी बच्चे से लड़ रहे हैं।

कपड़े

छोटी लड़की आपके बोरिंग कपड़ो को भी स्टाइलिश बना सकती है। आपकी पुरानी टी शर्ट उनके लिए वन पीस ड्रेस का काम कर सकती है। ट्राई करके देख लीजिए।

Back to top button