लड़की से पूछा गया सवाल, वह कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वह टूट जाती है?

हमारे देश के तमाम परीक्षाओं में से IAS को सबसे कठिन माना गया है। इसकी खास वजह है इसका पाठ्यक्रम जिसपर महारथ हासिल कर इसे पर करना काफी मुश्किल है। वहीं अगर कोज लिखित परीक्षा पास भी कर जाए तो असली दिमाग का परख तो इंटरव्यू के दौरान होता है। बता दें कि अभी तक सबसे मुश्किल इंटरव्यू आईएएस का ही होता है जिसका नाम सुनकर ही आप घबरा रहे हैं। दरअसल इसमें पूछे जाने वाले सवाल आपके हाजिरजवाबी को लेकर होता है जिससे पता चले कि आप कितनी जल्द और सही निर्णय ले पाते हैं।

लड़की से पूछा गया सवाल, वह कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वह टूट जाती है?आप जानते हैं कि आईएस में पूछे गए सवाल इतने दिलचस्प होते हैं कि उसका उत्तर हर कोई जानना चाहता है कुछ हमारे नॉलेज को बढ़ाते हैं। कुछ हमारे लॉजिक्स तथा सोचने समझने की क्षमता को बढ़ाते हैं एक सवाल इसी प्रकार का है जिसमें यह पूछा गया है कि आखिर वह कौन सी चीज है जिसका हम नाम लेते हैं तथा नाम लेते ही वह टूट जाती है यदि आप इस चीज के बारे में जानते हैं। हम आपके सामने आईएएस में पूछे जाने वाले कुछ सवाल आपके सामने लेकर आए हैं जो काफी दिलचस्प हैं हम आशा करते हैं आपको पसंद आएंगे।

सबाल :- भारत का संविधान कब लागू हुआ था ?
जबाब – भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 में लागू किया गया था और इसे हम सब गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते है।

सबाल :- बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री नाम क्या था ?
जबाब -अब्दुल गफूर खान बिहार राज्य के पहले मुस्लिम मुख्यमंत्री बने थे।

सबाल :- बताओ किसके जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं?
जबाब -महात्मा गांधीजी के जन्म दिवस को ही हम सब अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं।

सबाल :-बताओ कौन-सा पठार ‘एशिया का छत’ भी कहलाता है?
जबाब – पामीर के पठार एशिया का छत्त कहलाता है।

सबाल :- बताओ किस गवर्नर जनरल ने इनाम कमीशन की स्थापना की थी ?
जबाब -लॉर्ड डलहौजी ने।

सवाल- क्या करेंगी अगर किसा सुबह उठकर आपको अचानक पता लगे कि आप प्रेग्नेंट हैं?
जवाब- मैं काफी खुश होऊंगी और अपने पति के साथ इस खुशखबरी को शेयर करूंगी।

सवाल- कोई आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?
जवाब- वो रात में सोता है।

सवाल- अगर आठ लोग मिलकर एक दीवार 10 घंटे में बनाते हैं तो 4 लोग वही दीवार बनाने में कितना समय लेंगे?
जवाब- कोई समय नहीं लगेगा, वो दीवार पहले ही बन चुकी है।

सवाल- एक बिल्ली के तीन बच्चे थे जिनके नाम जनवरी, फरवरी और मई था. मां का नाम ‘क्या’ था।
जवाब- ‘क्या’ ही मां का नाम है।

सवाल- अगर आपके एक हाथ में 3 सेब और 4 संतरे हैं और दूसरे हाथ में 3 संतरे और 4 सेब हैं तो आप क्या लेना चाहेंगे?
जवाब- बड़े हाथ, ताकि सारे सेब-संतरे ले लूं।

सबाल :- बताओ श्रावणी मेला उतराखण्ड मे किस स्थान पर लगता है?
जबाब -जागेश्वर में श्रावणी मेला लगता है।

सबाल :- वह कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वह टूट जाती है ?
जबाब – खामोशी (Silence) ही एक ऐसी चीज़ है जिसका नाम लेते ही टूट जाती है।

हम आप सभी उम्मीदवारों से यही आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख काफी पसंद आया होगा और इसके जरिये आपका दिमाग तेज कार्य करने की ओर अग्रसर होगा हम आपकी रुचि के अनुसार आप तक और भी इस प्रकार के लेखन लाते रहेंगे धन्यवाद।

Back to top button