लड़कियां भूलकर भी अपने प्राइवेट पार्ट के साथ न करें ये गलती, वरना…

वैसे तो महिलाएं अपने निजी अंगों का खास ख्याल रखती है लेकिन कई बार फैंसी और अट्रैक्टिव दिखने के लिए ऐसे काम करती है जो नुकसान पहुंचा सकते है। अगर इसकी साफ-सफाई पर ध्‍यान ना दिया गया तो आपको इंफेक्‍शन तो होगा ही साथ में योनि में सूखापन, रैश और मूत्र पथ संक्रमण भी हो सकता है।

इन बातों का रखें ख्याल:

फैंसी और अट्रैक्टिव आंतरिक वस्त्र देखने में अच्छे लगते हैं। लेकिन उन्हें विशेष तारीखों और बेडरूम के अंदर ही इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। नियमित उपयोग के लिए, कॉटन पैंटी की सलाह दी जाती है।

फैंसी अंडरवियर की सामग्री ही नहीं है बल्कि उसके आकार से भी नुकसान हो सकता है। ये आकार त्वचा और कपड़े के बीच खिचांव को बढ़ाते हैं।

वहां के बाल संरक्षण की एक परत की तरह काम करते हैं यह उसे खिचांव को कम करता है और संक्रमण के जोखिम को भी कम करता है। यदि आप शेव करते हैं, तो उसके आसपास की त्वचा अधिक कमजोर हो जाती है।

शेविंग ब्लेड के साथ बाल हटाने का एक और जोखिम ये है कि इससे त्वचा पर कट्स आ जाते है। और ये संभोग के दौरान संक्रमित रोगों जैसे दाद के रिस्क को बढ़ा सकता है।

Back to top button