अब लखनऊ के लोहिया संस्थान में MBBS की पढ़ाई , जानें कुल कितनी सीटें मिलीं

लखनऊ । एमबीबीएस की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। गोमती नगर के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 150 सीटों पर एमबीबीएस की अनुमति मिल गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह हरी झंडी दी है।

लखनऊ के लोहिया संस्थान में MBBS

लोहिया संस्थान में MBBS की पढ़ाई

संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक मालवीय ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद अब कोर्स चलाने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही शिक्षण संबंधी कार्यों को शुरू किया जाएगा।

इस सत्र से 150 एमबीबीएस सीटों पर दाखिला नीट के परिणाम के आधार पर होगा। अब तक केजीएमयू में 250 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई हो रही थी।

 

Back to top button