लोगों खूब पसंद आ रही हैं ये कार, दो महीने में ही…

देश में इन दिनों एक सेडान की डिमांड तेजी से बढ़ गई है। कंपनी ने पिछले 2 महीने में इसकी 5000 यूनिट्स बेच दीं। जी हां हम बात कर रहे हैं जर्मनी ऑटोमेकर फॉक्सवैगन के वर्टस (Volkswagen Virtus) कार की। इस कार के ग्राहकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। खास बात ये है कि पिछले 2 महीनों में जहां हैचबैग और SUV की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इस बीच इस सेडान ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। वर्टस एक दिन में सबसे ज्यादा ग्राहकों को डिलीवर की जाने वाली एकमात्र सेडान का रिकॉर्ड भी बना चुकी है। इसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। भारतीय बाजार में इस लग्जरी सेडान की शुरुआती कीमत 11.22 लाख रुपए है।

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि ग्राहकों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ वर्टस का स्वागत किया। वर्टस भारत में प्रीमियम मिड-साइज सेडान सेगमेंट में ‘बिग बाय’ डिजाइन और फीचर्स के साथ एक मजबूत प्रोडक्ट है। फॉक्सवैगन सब्सक्रिप्शन और पावर लीज के तहत वर्टस सेडान को पेश किया है। ग्राहकों को अपने पसंदीदा ओनरशिप मॉडल में से चुनने का ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं। वर्टस अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी सेडान है। इसकी लंबाई 4561mm, चौड़ाई 1752mm और व्हीलबेस 2651 mm है। ये दो ट्रिम्स डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन में आती है।

Back to top button