लोकसभा चुनाव 2019 : पहले चरण में आठ सीटों के लिए नामांकन 18 मार्च से

लखनऊ। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की आठ सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का कार्यक्रम घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी।
पहले चरण में यूपी की आठ सीटों पर होगा लोकसभा चुनाव 2019
पहले चरण के लोकसभा चुनाव 2019  में उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ चार दिन का समय मिलेगा। 20 व 21 मार्च को होली का अवकाश रहेगा। जबकि 23 मार्च को शनिवार व 24 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च तक होगी। 28 मार्च को दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। गौरतलब है कि यूपी में पहले चरण में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर सीटों पर चुनाव होगा।
ये भी पढ़ें :-#MainBhiChowkidar अभियान पर ट्विटर वार , सपा बोली – अंबानी का चौकीदार चोर है
आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश में अब तक चार करोड़ रुपये व तीन लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध शराब जब्त
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रदेश में अब तक चार करोड़, 10 लाख, 59 हजार, 168 रुपये नकद जब्त किए गए हैं, जबकि तीन लाख 16 हजार नौ सौ 47 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है।

Back to top button