लोकसभा चुनाव 2019 : पश्चिम बंगाल में युवा वोटर की संख्या सबसे अधिक

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या के मामले में पश्चिम बंगाल सबसे आगे है। इसके बाद उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का नंबर आता है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में इस बार 20.1 लाख युवा वोटर पहली बार मतदान करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश में 16.7 लाख और मध्य प्रदेश में 13.6 लाख नये मतदाता हैं।
लोकसभा चुनाव 2019 में पहली बार मतदान करने वालों की संख्या में 8.4 करोड़ युवा वोटर की वृद्धि 
बता दें कि साल 2014 के आम चुनावों के मुकाबले इस बार के चुनाव में पहली बार मतदान करने वालों की संख्या में 8.4 करोड़ नये मतदाता की वृद्धि हुई है। इनमें 1.5 करोड़ युवा वोटर हैं,जिनकी आयु 18 से 19 साल के बीच है। युवा मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं की 1.66 प्रतिशत हैं।
ये भी पढ़ें :-युवा वोटर के लिए सुरक्षा, किसान, नौकरी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अहम मुद्दा
लोकसभा चुनाव 2019  सात चरणों में 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई को संपन्न होगी व 23 मई को मतगणना होगी
राजस्थान में 12.8 लाख, महाराष्ट्र 11.9 लाख, तमिलनाडु 8.9 लाख तथा आंध्र प्रदेश में 5.3 लाख नये मतदाता हैं। दिल्ली में नये मतदाताओं की संख्या 97,684 है। लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई को संपन्न होंगे। 23 मई को मतगणना होगी।

Back to top button