लोकसभा चुनाव 2019 के लिए BJP कल कर सकती है उम्मीदवारों के नाम का एलान

नई दिल्ली। 11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग है और अभी तक बीजेपी ने एक भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है । जैसे-जैसे वोटिंग के दिन नजदीक आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं की बेचैनी बढ़ती जा रही है। वहीँ भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 180 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का कल एलान कर सकती है।
ये भी पढ़ें :-जंतर मंतर पर होने वाली हुंकार रैली में आज शामिल हो सकते हैं चंद्रशेखर 
आपको बता दें देश भर में सात चरणों में वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 23 मई को होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग का पहला चरण 11 अप्रैल को दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल को होगा।आयोग ने यह फैसला सदस्य नेताओं के सोशल मीडया पर भी कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें :-बसपा सुप्रीमो मायावती नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
जानकारी के मुताबिक सात मार्च को जारी अपनी पहली लिस्ट में कांग्रेस ने यूपी की 11 और गुजरात के 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे। वहीं 13 मार्च को जारी दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने यूपी की 16 और महाराष्ट्र की 5 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे।कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत कुछ दल अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुके हैं।

Back to top button