लोकसभा चुनाव 2019:उत्तराखंड में 25 मार्च तक जारी रहेगी नामांकन प्रक्रिया

उत्तराखंड|
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। प्रदेश के सभी रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में नामांकन पत्र उपलब्ध होंगे, जिन्हें भरकर सोमवार से ही दाखिल भी किया जा सकता है। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव पहले चरण में होने हैं। इसके चलते प्रदेश में सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 25 मार्च तक जारी रहेगी। हर कार्य दिवस पर 11 बजे से तीन बजे के बीच नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। इस बीच होली और शनिवार, रविवार की छुट्टी के चलते नामांकन को वास्तविक तौर पर सिर्फ चार ही दिन मिलने वाले हैं। रविवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए  रिटर्निंग अफसरों को तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए।
SOURCE:HT

Back to top button