लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे परेश रावल, पीएम मोदी को करते रहेंगे सपोर्ट

गांधीनगर। लोकसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि पहले ही पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें :-भारत के पहले लोकपाल बने जस्टिस पिनाकी घोष,राष्‍ट्रपति कोविंद ने दिलाई शपथ 
आपको बता दें साल 2014 में परेश रावल ने अहमदाबाद पूर्वी क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे और जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे थे।रावल ने मीडिया से बातचीत के दौरान शनिवार यानी आज कहा, ‘मैंने चार-पांच महीने पहले ही पार्टी को बताया था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता। लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला पार्टी को लेना है।’ हालांकि रावल का यह बयान तब आया है जब बीजेपी की पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं आया।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सपोर्ट करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें :-बिहार BJP ने घोषित किए 17 प्रत्‍याशी, गिरिराज की सीट बदली, शॉटगन आउट 
जानकारी के मुताबिक पिछले चुनाव में जहां परेश रावल को 633,582 वोट मिले थे वहीं हिम्मत सिंह को 306,949 वोट मिले. पिछले दस साल से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है। साल 2009 के चुनाव में हरिन पाठक ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव में जीत दर्ज की थी।

Back to top button