लॉन्च हुआ कूलपैड का नया स्मार्टफोन, कीमत 13,999

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने कूल 1 डुअल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है, तो दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस फोन का 3जीबी रैम वाला वेरिएंट सिर्फ ऑफलाइन रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, इसकी बिक्री की तारीख अभी तक कंपनी ने बताई है। वहीं, 4जीबी रैम वाला वेरिएंट 5 जनवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों वेरिएंट क कीमत 13,999 रुपये है। इस फोन को कूलपैड और एलईईको की साझेदारी में बनाया गया है।

कूलपैड कूल 1 डुअल के फीचर्स-

इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एमएसएम8976 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 510 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एफ/ 2.0 अपर्चर, फेज-डिटेक्शन ऑटो फोक्स (पीडीएएफ), 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 720 पिक्सल स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

अगर बैटरी की बात की जाए तो इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, VoLTE, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर शामिल हैं। यह फोन गोल्ड और सिल्वर कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

 

Back to top button