लॉकडाउन में बेवजह सड़क पर निकले लोगों को थाने में दिखाई जा रही कोरोना फिल्म

 
रांची। बिना काम के सड़क पर निकलने पर थाना में कोरोना से बचाव की फिल्म देखकर घर जाना होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने नयी पहल शुरू की है।
शुक्रवार से सड़क पर बिना काम के निकलने वाले लोगों को पकड़ कर पुलिस थाने ले जायेगी। थाना में लगी स्क्रीन पर पकड़े गये लोगों को कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित एक घंटे का वीडियो दिखाया जायेगा। इसके बाद ही किसी को छोड़ा जायेगा।
अगर पकड़े गये लोगों की संख्या अधिक रहेगी, तब उन्हें एक साथ वीडियो नहीं दिखाया जायेगा। इस दौरान पुलिस यह ध्यान रखेगी कि अगर दो लोग एक साथ वीडियो देख रहें हों, तो उनके बीच सोशल डिस्टेंस बरकार रहे। वीडियो दिखाने से पहले पकड़े गये लोगाें को सेनेटाइज किया जायेगा। फिर थाना में प्रवेश कराया जायेगा।

Back to top button