लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए योगी सरकार की पहल, दिल्ली में शुरू हुआ 24 घंटे का कंट्रोल रूम, जानिए नंबर

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के भीतर लॉकडाउन में फंसे यूपी के लोगों के लिए योगी सरकार ने यह पहल की है। उनके लिए दिल्ली के यूपी भवन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम में वे जब चाहें फोन करके मदद मांग सकते हैं।
दिल्ली में यूपी के रेजिडेंट कमिश्नर प्रभात कुमार सारंगी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न हुई स्थितियों को देखते हुए नई दिल्ली के यूपी भवन में 24 घंटे का कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहां उत्तर प्रदेश के निवासियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। खाने-पीने की किसी भी समस्या पर वहां संपर्क कर सकते हैं।
प्रशासन की ओर से इस कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए गए हैं। यह नंबर इस प्रकार हैं– 011-26110151 से 26110155 एवं 9313434088 यूपी के रहने इन पर फोन अथवा व्हाटसएप कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।

Back to top button