लेनोवो ने अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप्स की नई श्रृंखला पेश की

लखनऊ : स्मार्टफोन ने हमारे द्वारा टेक्नॉलॉजी का उपयोग करने का तरीका बदल दिया है। हम अपनी डिवाईस को बहुत जल्दी से स्टार्ट होने वाला, तेजी से गणनाएं करने वाला और शीघ्रता से चार्ज होने वाला बनाना चाहते हैं। हमारे दिन व्यस्त हैं और लगातार गतिशील रहते हैं। इनमें लैपटॉप महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लैपटॉप समन्वयन करने, निर्माण करने और उत्पादकता के लिए बहुत आवश्यक हैं। लेनोवो का मानना है कि कनेक्टेड जीवनशैली से सामंजस्य बिठाने के लिए पीसी में भी परिवर्तन की आवश्यकता है। एक ग्लोबल टेक्नॉलॉजी ब्रांड एवं दुनिया की अग्रणी पीसी और टेबलेट कंपनी, लेनोवो ने आज लखनऊ में अपने अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप्स की लेटेस्ट श्रृंखला का अनावरण किया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ मोबिलिटी, हाई परफॉर्मेंस एवं बेहतरीन बैटरी लाईफ बहुत आकर्षक मूल्य में उपलब्ध है। आइडियापैड 530एस का मूल्य काफी प्रतिस्पर्धी है और यह श्रृंखला 67,990 रु. से शुरु होती है। आइडियापैड 330एस का मूल्य 35,990 रु. से शुरु होता है और यह विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है।

नई श्रृंखला ‘एस’ का मतलब स्लिम

विपुल माथुर, जनरल मैनेजर- नॉर्थ, लेनोवो इंडिया ने कहा, ‘हमें अपना नया अल्ट्रा-स्लिम पोर्टफोलियो घोषित करने की बहुत खुशी है, जो हमारे ग्राहकों को स्लीक एवं स्टाईलिश उत्पाद प्रदान करता है। यह नया पोर्टफोलियो निरंतर इनोवेट करने और बिल्कुल अलग अनुभव निर्मित करने की लेनोवो की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। लखनऊ हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और हम यहां न केवल किफायती कीमतों में अल्ट्रापोर्टेबल लैपटॉप प्रदान कर रहे हैं, बल्कि लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी भी सभी को उपलब्ध करा रहे हैं।’

Back to top button