लड़की से संबंध बनाना चाहती थीं मालकिन और ननद, हुआ कुछ ऐसा

l_victim-1460986312-300x200ग्वालियर।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवती ने समलैंगिक संबंध बनाने के दबाव में आत्महत्या कर ली। दो दिन पहले ही उस युवती ने वाट्सएप पर आत्महत्या की धमकी भी दी थी, तब उसे समझाकर रोक लिया गया था। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को पड़ाव थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन पर रेलवे के मल्टीफंक्शनल कॉम्प्लेक्स के होटल एम्बीयंस के कमरा नंबर 109 में एक युवती ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाली युवती सविता राणे ने कमरे में एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। 

क्या लिखा सुसाइड नोट में?

सुसाइड नोट में उसने मकान मालकिन और उसकी ननद पर आरोप लगाया है कि वह उससे समलैंगिक संबंध बनाने के लिए लगातार दबाब बना रही थीं। उनके इस कृत्य से युवती खासी परेशान थी। 

मौके पर पहुंची पुलिस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल के अनुसार पड़ाव थाना पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के मल्टीफंक्शनल काम्पलेक्स के होटल एम्बीयंस में किसी युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को नीचे उतरवा कर डेड हाउस में रखवाया। 

कैसे पता चली सुसाइड की बात?

पुलिस ने बताया कि होटल में युवती ने अपना नाम सविता राणे निवासी वर्ली मुंबई महाराष्ट्र लिखाया है, जबकि वह उपनगर मुरार में रहती थी और एक स्कूल में एकाउंटेंट के रूप में काम करती थी। पुलिस को युवती द्वारा आत्महत्या करने का पता उस समय चला जब युवती के कमरे की सफाई करने के लिए होटल कर्मी कमरे में पहुंचा। 

जान-पहचान वालों के समझाने पर मानी

युवती ने रविवार शाम को ही होटल पहुंच कर किराए पर कमरा लिया था। सविता ने दो दिन पहले ही वाट्सएप पर आत्महत्या की धमकी दी थी। वाट्सएप पर आत्महत्या करने की धमकी देने पर परसों उसके मित्रों, परिचितों और पुलिस की एफआरवी ने समझाबुझा कर आत्महत्या करने से रोक लिया था, लेकिन आज उसने आत्महत्या कर ली।

Back to top button