लगातार चौथे दिन भी पाक ने तोड़ा सीजफायर, कई गांवों को बनाया निशाना

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आज लगातार चौथे दिन भी पाकिस्तान के द्वारा एलओसी पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान ने आज राजौरी के चिती बकरी इलाके में गोलीबारी की, जबकि पाकिस्तान ने कल नौशेरा सेक्टर के रिहायशी इलाकों को अपना निशाना बनाया था. अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने 82-120 एमएम के मोर्टार दागे है.लगातार चौथे दिन भी पाक ने तोड़ा सीजफायर

पाक ने 7 गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, ऐसे में भारतीय सेना द्वारा सीमा से सटे गांवों वालों को सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया गया है. करीब 1000 लोगों को शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा करीब 53 ऐसे स्कूलों को भी बंद करवा दिया गया है, जहाँ पाकिस्तान की गोलाबारी से नुकसान पहुँच सकता है.

ये भी पढ़े: सरकार का बड़ा फैसला, इंटरव्यू के बाद भी IAS को पास करनी पड़ेगी ये परीक्षा

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने कल भारत के जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में फायरिंग की थी. पाकिस्तान द्वारा LOC पर भारतीय पोस्ट पर फायरिंग की गई थी. पाकिस्तानी गोलाबारी में दो लोगों की मौत की सूचना थी और 3 घायल हुए थे. गोलाबारी में पिता और छोटी बच्ची की मौत हो गई थी जबकि मां घायल हुई थी.

Back to top button